अररिया, दिसम्बर 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। समाज सेवा को समर्पित युवाओं ने रविवार को खिदमत फाउंडेशन की स्थापना करते हुए लायंस नेत्रालय के लायंस ब्लड सेंटर में अध्यक्ष शौकत अंसारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों युवा पहुंचे, जिनमें विभिन्न रक्त वर्ग के कुल 36 युवाओं ने 36 यूनिट रक्तदान किया। सदस्य इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि पहली बार रक्तदान करने वाले युवा भी काफी उत्साहित दिखे। सदस्य राशिद जुनैद ने कहा कि खिदमत फाउंडेशन का उद्देश्य बुजुर्गों, महिलाओं, निर्धनों और लाचारों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करना है। सदस्य मजहर अफरोज ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में रक्त की कमी के कारण मरीजों को जूझते देखा गया, इसलिए नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना है।रक्तदाता सौरव कुमार ने ...