मेरठ, जून 14 -- शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला पीजी महाविद्यालय मेरठ में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी इकाई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह व 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल होपेंद्र ठाकुर के संरक्षण व कैप्टन प्रो. लता कुमार के संयोजन में 'रक्तदान महादान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर निर्मित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट कीर्ति, द्वितीय स्थान अंडर ऑफिसर आरुषि सिंह व तृतीय स्थान कैडेट महक ने प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...