कोडरमा, मई 9 -- झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर कोडरमा जेल परिसर में एक प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जेल प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से किया गया। इसमें दस लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता कर सच्ची मिसाल पेश की। शिविर का उद्घाटन फीता काटकर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, डॉ. अभिषेक कुमार और जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जेल परिसर में एक सकारात्मक और उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल ने कहा कि आज विश्व थैलेसीमिया दिवस भी है और कोडरमा जिले में 60 थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं जिन्हें हर महीने दो यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान जीवनदान है, यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। इससे...