गाजीपुर, फरवरी 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान स्वयं सेवी छात्राओं ने रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। कहा कि रक्तदान महादान, इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान अपनाओ सबका जीवन बचाओ। ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करें सहित अन्य आदि नारे लगाये। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. बीती सिंह ने किशोरियों के स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पीसीओडी, पीसीओएस, रक्तहीनता को समझाते हुए उत्तम दिनचर्या का पालन, सही नींद , व्यायाम और हेल्दी डाइट के बारे में बताया। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जंक फूड और फा...