हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, नगर प्रतनिधि। हजारीबाग यूथ विंग के तत्वावधान में 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा । इस संबंध में शनिवार को शहर में रक्तदान जागरुकता रथ का भव्य शुभारंभ किया गया। सांसद ने इस दौरान उन्होंने युवाओं से रक्तदान महादान अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। रथ के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान से जुड़े लाभ, भ्रांतियों के निवारण एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की रक्त आवश्यकताओं को उजागर किया गया। यह रक्तदान शिविर लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में आयोजित किया जाएगा, जहां शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, चिकित्सा विशेषज्ञ एव...