साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। फ्रैंकफोर्ड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से उमामृता फाउंडेशन के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत शेखर को सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने एवं सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने एवं जरूरत के समय 6000 से ज्यादा मरीज को रक्त उपलब्ध करवा कर जान बचाने में युवाओं को प्रोत्साहन करने को लेकर किया गया है। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में बीते 14 अगस्त को उन्हें यह सम्मान दिया गया है। हालांकि कार्यक्रम में प्रशांत शेखर शामिल नहीं हो पाए । अब उन्हें सम्मान सर्टिफिकेटकी सॉफ्ट कॉपी प्रदान की गई है । । सर्टिफिकेट उनके घर तक भेजा जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...