गढ़वा, जून 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर डॉ असजद अंसारी को सम्मानित किया गया। शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में नगर परिषद के सभागार में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ असजद को रक्तदान के क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए तीन बार सम्मानित किया गया है। पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक रक्तदान कराने पर, दूसरा शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान कराने पर और तीसरा लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के तत्वावधान में शिविर आयोजित कर रक्तदान कराने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...