रामगढ़, मार्च 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रक्तदान के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को ज्ञान महिला समिति की ओर से बाजार टांड में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे जिले में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। जागरूकता के तहत अभियान चलाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। सड़क दुर्घटना एवं बीमारी में रक्त की कमी से कई लोगों की जान चली जाती है। इसके लिए खासकर महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति एवं महिला को तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की टोली बनाकर रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक ...