देवघर, अगस्त 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग (आरईआरएफ) के देवघर सेवा केंद्र द्वारा शनिवार को ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर लगने वाले मेगा रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदान जागरुकता रैली का आयोजन देवघर सेवा केंद्र के मुख्य प्रभारी रीता दीदी के नेतृत्व में किया गया। इस रक्तदान जागरुकता रैली का लक्ष्य लोगों के अंदर रक्तदान करने से व्याप्त डर को खत्म करना एवं रक्तदान से होने वाले फ़ायदों के बारे में लोगो को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। यह रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारीज़ देवघर के मुख्य सेवा केंद्र आनंद भवन, सांदीपनी स्कूल के पास, झौंसागढ़ी में रविवार, 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जा रहा है। देवघर सेवा...