चंदौली, जून 11 -- चंदौली। बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कालेज से संबद्ध पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय सभागार में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें विश्व रक्तदाता दिवस की सफलता को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सीएमओ डा. युगल किशोर राय ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। ताकि एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। सीएमएस डॉ. प्रकाश सिंह ने कहा कि सामाजिक संगठन रक्तदाता शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर डा. अमित सिंह, डा. दिनेश सिंह, अजीत सिंह, ओपी पांडेय, सतीश सिंह, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...