भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों को एनर्जी ड्रिंक समेत कुछ भी पीने के लिए नहीं दी जाती है। सोमवार को ब्लड बैंक में वरीय सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा रक्तदान के लिए पहुंचे थे। जहां की लचर व्यवस्था पर उन्होंने क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने कहा कि फ्रूटी उपलब्ध कराना अस्पताल के सिविल सर्जन की जिम्मेदारी है। इस रक्त अधिकोष में न काउंसलर है, न नर्स और न पर्याप्त संख्या में टेक्नीशियन हैं। एक ही कर्मचारी जो फॉर्म भरते हैं वही रक्त निकालने का काम भी करते हैं। सुजीत कुमार झा ने प्रधान सचिव लोकेश कुमार सिंह को समस्या से अवगत कराया है। वहीं रक्तदाताओं के अल्पाहार की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...