गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह। जिला स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल सभागार में रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें उन सभी व्यक्तियों, संस्थाओं और प्रेरकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसका शुभारंभ कर डीसी रामनिवास यादव ने रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि यहां के लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर यह सिद्ध करते हैं कि जीवन की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम किया जा सकता है। रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक और सहयोगी वातावरण का निर्माण करता है। प्रशासन लगाता रहता है शिविर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर प्रखंड एवं जिला स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य आवश्यकता के समय रक्त की उपल...