बलिया, जुलाई 17 -- बलिया, संवाददाता। जिले के बसंतपुर निवासी राष्ट्रपति पदक विजेता स्व. बालेश्वर मिश्र के पुत्र डॉ. राजीव मिश्र ने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। देश के 23 राज्यों में जाकर रक्तदान करने तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने पर राजीव को नयी दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय के ऑडिटोरियम में पुरस्कृत किया गया। डॉ राजीव बीते लगभग 25 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री संग्रहालय के ऑडिटोरियम में केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, रामदास अठाले, फगन सिंह कुलस्ते व रघुराज सिंह के अलावा डॉ अभिषेक वर्मा के हाथों सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...