बोकारो, सितम्बर 6 -- करगली। सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के रिजनल अस्पताल करगली में शुक्रवार कों रक्तदान शिविर लगाया। उद्घाटन महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, एसओपी विनय रंजन टुडू व क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने किया। महाप्रबंधक ने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। कहा कि यह रक्तदान ही नहीं जीवनदान है। इससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। महाप्रबंधक ने कहा कि अस्पताल की लैब में फुली ऑटोमेटिक बॉयोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन और ओटी रूम में स्थापित फेको मशीन (मोतियाबिंद सर्जरी) का शुभारंभ किया जाएगा। क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि मशीन आंख के मोतियाबिंद को हटाने व उसकी जगह कृत्रिम लेंस लगाने में मदद करती है। सर्जन डॉ साकेत सौरव ने क...