लखनऊ, मई 8 -- एनएचएम यूपी के तत्वावधान में गुरुवार को राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई सभागार में थेलेसीमिया से पीड़ित रोगियों, सिकल सेल अनीमिया, जननी सुरक्षा योजना एवं सड़क दुर्घटना के घायलों हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने किया। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए मिशन निदेशक ने कहा कि 'एक रक्तदान बचाये चार जान। रक्तदान एक अनमोल दान है जिससे आप किसी का जीवन बचाने के लिए अपना योगदान देते हैं, इसी कारण प्रत्येक रक्तदाता एक नायक के रूप में प्रतिष्ठित होता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यक्रमों जैसे मातृ स्वास्थ्य, संचारी रोग, ब्लड डिसआर्डर प्रबंधन आदि में आवश्यकता के समय रक्त एवं रक्त अवयव ही जीवनदायिनी साबित होता है। स्टेट ब्लड सेल के प्रभारी डा. सूर्...