जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- जमशेदपुर। दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को जमशेदपुर के लोगों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। यह रक्तदान टीम पीएसएफ द्वारा कराया गया। शिविर में शतकवीर रक्तदाता के रूप में कुमारेस हाजरा ने अपना 133वां, मोहम्मद दानिश ने 48 वां रक्तदान किया। इसी के साथ टीम पीएसएफ का 1694वां एसडीपी रक्तदान पूरा हो गया। रक्तदान के बाद कुमारेस, दानिश को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के महासचिव विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉ. निर्जला झा, तकनीशियन आदित्य कुमार, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...