जमशेदपुर, अगस्त 9 -- महाकवि रवींद्रनाथ टैगोर के 84वें महाप्रयाण दिवस पर शुक्रवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कविगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टैगोर सोसाइटी के बैनर तले रवींद्र भवन परिसर में पौधरोपण हुआ, जिसकी शुरुआत टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस पॉल ने कहा कि कविगुरु प्रकृति के कवि थे और उनकी रचनाओं में प्रकृति का अद्भुत सौंदर्य झलकता है। अध्यक्ष डॉ. पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी और मुख्य अतिथि अपर उपयुक्त भगीरथ प्रसाद ने पौधरोपण किया। मौके पर वाल मैगजीन का अनावरण भी किया गया। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे लगाए गए रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में टैगोर एकेडमी की प्राचार्य मधुछंदा मजुमदार, उप-प्राचार्य अनीता पाल और शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष यो...