गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। जिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कहीं केक काटा गया तो कहीं स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की निशुल्क जांच की गई। इस मौके पर जगह-जगह रक्तदान शिविर भी लगाए गए। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बागपत मोदीनगर सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने किया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल का इलाज काफी उपयोगी है। इस स्वास्थ्य शिविर से आम मरीजों को काफी लाभ होगा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे। साथ ही दस टीबी मरीजों को भी गोद लिया। शिविर दो अक्तूबर तक चलेगा। यहां लोगों को दांत, मानसिक, नेत्र, हड्डी, बाल रोग सहित सामान्य ओपीडी जांच सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली, रालोद जिलाध्यक्ष राम...