औरंगाबाद, मई 21 -- भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी, औरंगाबाद के द्वारा बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के शहादत दिवस और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सदर अस्पताल ब्लड बैंक में हुआ। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के सह प्रभारी सम्राट केसरी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर सभी मोर्चों पर कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस पार्टी के लोगों ने हमेशा शहादत दी। राजीव गांधी ने देश के विकास के लिए अनेकों काम किए। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। वह हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने उस समय कंप्यूटर की बात की जब लोग इसे नहीं समझते थे। उन्होंने ...