चतरा, सितम्बर 28 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने किया। इस शिविर का आयोजन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक दर्जन से ऊपर स्वास्थ्य कर्मी और कई स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान कर खुद भी स्वस्थ रहें और दूसरों को जीवन दान दें। रक्तदान से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में भी डॉक्टर वेद प्रकाश ने लोगों को विस्तृत रूप से बताया इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद...