बोकारो, फरवरी 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि रक्तदान महादान है। जबकि मानव जीवन में रक्त महत्वपूर्ण है। रक्त दान कर घायल व बीमार की मदद अवश्य करें। उक्त बातें मानगो निवासी कांग्रेस नेता फिरोज आलम ने गुरूवार को बीजीएच में रक्तदान करते हुए कही। उन्होंने कहा गंभीर रोगी, घायल मरीज आदि को आपातकालीन स्थिति यदि कोई रक्तवीर रक्तदान करता है। वह क्षण मरीज ओर रक्तवीर के लिए जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है। हर मानव को रक्तदान करना चाहिए। ऐसा करने से जहां मन को सुकून मिलता है। वहीं गंभीर रूप से घायल व बीमार लोगों को जीवनदान मिलता है। उन्होंने कहा रक्त की कमी से किसी की मौत न हो इस सोच के साथ दूसरे की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से ही मैने अभी तक 43 बार बीजीएच या अन्य शिविरों मे जाकर रक्त दान कर चुका हूं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब कभी जरूरत मंदों को ...