बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती, हिटी। इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन व रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय के रक्तकोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसआईसी खालिक ने किया। उन्होंने कहा कि बिना सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के इस संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता। क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल व रोटरी अध्यक्ष आनंद गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस महादान में तूलिका अग्रवाल और उमा अग्रवाल ने रक्तदान किया। इनरव्हील सचिव साधना गोयल, दीपिका गुप्ता, विवेक गाडिया, मनोज अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, डॉ. डीके गुप्ता, राजन गुप्ता, मयंक, मनीष अग्रवाल, पुनीत, राम विनय, आशीष, कौशल त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...