कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, जयनगर हिटी। रक्तदान करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी बचाएं। यह संदेश सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ डॉ रंजीत कुमार की ओर से दिया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करनेवाले कई बीमारियों से बचे रहते हैं। खासकर नौजवानों को रक्तदान करने में कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। डॉ रंजीत के अनुसार, सदर अस्पताल कोडरमा के ब्लड बैंक में अभी 110 यूनिट रक्त संग्रह है। इसलिए फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रक्त के बदले ही अभी तक रक्त देने का नियम है। अगर नियम में कोई बदलाव आया है तो इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है। डॉ रंजीत ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल में एओ पॉजिटिव सात, ए पॉजिटिव एक, ए निगेटिव एक, बी पॉजिटिव 39, ओ पॉजिटिव 59 और ओ निगेटिव तीन यूनिट रक्त संग्रह हैं। रक्तदाताओं को कई तरह के प्रशस्ति...