महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को शहर के एक निजी हास्पिटल सिटी सेंटर और एक निजी ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया। हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन सहित 16 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ निजी हास्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरके सिंह ने किया। कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह पर रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने से व्यक्ति कमजोर नहीं बल्कि पहले से अधिक फुर्तीला हो जाते हैं। हास्पीटल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्योत्सना ओझा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस महादान में हर स्वस्थ व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। एमडी विजय पांडेय ने बताया कि शिविर में आयुष्मान तिवारी, गणेश पांडेय, कृष्णा तिवारी, हिमानी कुमारी...