अंबेडकर नगर, जून 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय रक्तदान के महत्व जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रीता कौशिक के निर्देशों के अनुपालन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/ प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक यूनिट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एडीजे ने कहा कि पीड़ित को रक्त की उपलब्धता नि:शुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इसी तिथि को जागरूकता दिवस मनाया जाता है। यह कार्यक्रम एबीओ रक्त समूह की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता...