अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- सद्दरपुर, संवाददाता। विश्व देहदान दिवस पर बुधवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में युवान फाउंडेशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 10 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से युवाओं के साथ स्वयं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित पटेल ने भी रक्तदान कर समाज के लिए मिसाल पेश की। उन्होंने रक्तदान के बाद कहा कि रक्तदान केवल किसी का जीवन बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन भी है। जब डॉक्टर और युवा मिलकर इस मुहिम से जुड़ेंगे, तब ही रक्त की कमी से होने वाली मौतें रोकी जा सकेंगी। संस्थाध्यक्ष यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्त ने कहा कि विश्व देहदान दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा श...