कानपुर, जून 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रक्तदान शिविर आयोजित कराने वाली नौ संस्थाओं का सम्मान ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, मेडिकल कालेज में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा कर्म है। सभी को मिलकर इसे आगे बढ़ाना चाहिए। प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि इस वर्ष 31000 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। नोडल अधिकारी, डॉ लुबना खान ने बताया कि आज भी रक्तकेन्द्र के 10 कर्मचारियों ने रक्तदान किया है। कार्यक्रम के दौरान अजय शंकर दीक्षित को 80 बार रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...