फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद । प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री मंत्री राजेश नागर ने रविवार को आईएमटी पहुंचकर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह फैक्टरी में नहीं बनता है। हम सभी को अपने जीवन में रक्तदान को अपनी आदत बनाना चाहिए। इस अवसर पर शिविर के आयोजक एडवोकेट नरवीर चहल ने साथियों के साथ मंत्री राजेश नागर का स्वागत किया। खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री ने कहा कि मानव के जीवन में दान को बहुत महत्व दिया गया है, इसमें भी रक्तदान को सर्वोच्च माना गया है। रक्तदान करने वाला न केवल पीड़ित की जीवन बचाता है, बल्कि उसके परिवार का भी संरक्षण करता है। इस नाते वह पूरे परिवार का संरक्षक हो जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बताते हैं कि दान किया गया रक...