मेरठ, सितम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ सोमवार को अभियंता दिवस मनाया जाएगा। जिला इकाई के संदीप शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के राम किशोर दत्त की 37वीं पुण्यतिथि एवं सर एम. विश्वेश्वरैया का जन्मदिन 15 सितंबर को मनाएंगे। इस मौके पर मंडल और जिला इकाई की ओर से शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे। हवन-यज्ञ करने के साथ पौधों का रोपण किया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर हदय नारायण मिश्र ने प्रदेशभर के मंडल और जिला इकाई अध्यक्षों, सचिवों को कार्यक्रम आयोजन को लेकर निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...