जहानाबाद, अगस्त 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियांत्रण महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान और थैलेसीमिया रोकथाम विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पंकज सिंह बघेल, राज्य समन्वयक, प्रथम ब्लड सेंटर थे, जिन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम में समाज की भागीदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से रक्तदान करने और अपने परिवार व समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्राचार्य प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल किसी का जीवन बचाता है बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे सामाजिक सरोकार वाले आयोजनों में सक्रिय रू...