पौड़ी, जून 14 -- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला अस्पताल पौड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष 'रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर बचाएं जीवन थीम के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लोगों ने उत्साहजनक भागीदारी की। शिविर में कुल 25 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 12 लोगों ने रक्तदान किया। शनिवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया और युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा रक्तदान एक महान मानव सेवा है, जो जीवन को बचाने का अवसर देती है। हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे समय पर ज़रूरतमंदों क...