रांची, नवम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर में 12 से 28 नवंबर तक आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप की जिलों में तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जनों के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसी के माध्यम से समीक्षा की। बताया, अभियान की मॉनीटरिंग के लिए राज्यस्तर पर 9 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो प्रतिदिन की रिपोर्ट निदेशक, प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं, झारखंड को भेजेगी। जिले में आयोजित सभी कैंपों की मॉनिटरिंग सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। अभियान के वृहद प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंपों की तिथियों, स्थलों एवं समय की जानकारी जनता तक व्यापक रूप से पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान में भाग लें। बैठक में विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा, एनएचएम के प्रबंध निदेशक शशि प...