जमशेदपुर, जून 15 -- विश्व रक्तदाता दिवस पर जिले में विभिन्न अस्पतालों और संगठनों की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस बार विशेष रूप से महिलाओं के लिए शिविर लगाए गए। रक्तदान को अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के सहयोग स्वरूप समर्पित किया गया। जमशेदपुर ब्लड सेंटर में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से दो घंटे का विशेष महिला रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें टीएमएच की लैब टेक्नीशियन 26 वर्षीय नेहा सिंह ने पहली बार रक्तदान किया। रिक्शा चालक सुरेंद्र महतो ने भी पहली बार रक्तदान किया। सभी को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शिविर में कुल 17 महिलाओं ने रक्तदान किया। 35 महिलाएं उपस्थित हुईं, लेकिन 18 महिलाओं को कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान से वंचित होना पड़ा। बागबेड़ा की नीता श्रीवास्तव अब तक 44 ...