रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल रामगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ आलोक कुमार ने किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ इंचार्ज डॉ भास्कर चक्रवर्ती शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में सीएमओ एडमीन गुलशन उपस्थित थीं। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ भास्कर चक्रवर्ती ने विश्व रक्तदान दिवस पर प्रकाश डाला। कहा कि विश्व रक्तदान दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है, जो रक्तदान के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने और रक्तदाताओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। यह दिन ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और चिकित्सक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन को मनाने के लिए चुना गय...