लखनऊ, अप्रैल 27 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सेवा विभाग) एवं सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संघ एवं सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि कैंसर आदि गंभीर बीमारियों के मरीजों को जीवन दान देने के लिए रक्तदान ही सब से बेहतर उपाय है। उन्होंने संघ और सेवा संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपील की कि कैंसर संस्थान में ऐसे शिविर आयोजित होने चाहिए। डॉ. एमएलबी भट्ट एवं विधायक अवनीश सिंह ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेवा संस्थान के संगठन मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि शिविर में 21 रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन किया। जिसमें से 20 ...