रामगढ़, सितम्बर 8 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पूर्व महामंत्री कॉम जेपी चौबे की पुण्यतिथि पर ईसीआरकेयू बरकाकाना की ओर से सोमवार को रेलवे अस्पताल में रक्तदान एवं फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह, विशिष्ट अतिथि एआईआरएफ जोनल सचिव ओम प्रकाश शर्मा, एआईआरएफ वर्किंग कमेटी मेंबर तथा ईसीआरकेयू अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि राजहंस सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान से कम नहीं है। समाज के जरुरत मंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाना मानवीय जिम्मेदारी है। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, जेनरल रोग जांच, स्त्री रोग जांच, हड्डी एवं नस रोग जांच, नेत्र रोग जांच एवं हियरिंग (सुनने की) आदि का जांच किया गया। ईसीआरक...