धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। धनबाद स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों के फेडरेशन ऑफ डीवीबीडीओ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ गिंडोरिया से उनके कार्यालय में मिला। इसका नेतृत्व अध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य और सचिव गौतम मंडल ने किया। अधीक्षक से रक्तदाताओं को दी जाने वाली जलपान राशि 25 से बढ़ाकर 100 रुपए करने की मांग की। अधीक्षक ने जल्द बैठक कर राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि उसे 100 करने की दिशा में हरसंभव कोशिश की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द पहल करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में ललिता चौहान, पिंकी गुप्ता, रवि शेखर, अंकित राजगढ़िया, सौरव सिंह, दीपेश चौहान, इरशाद आलम और राहुल मंडल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...