हरिद्वार, सितम्बर 11 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्हें रक्त आपूर्ति के लिए सभी ब्लड ग्रुप उपलब्ध मिले। उन्होंने केंद्र के बाहर फैली गंदगी और सड़क पर बह रहे शिविर के पानी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 17 सितंबर को भूपतवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होगी। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर समेत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाहर फैली गंदगी और पानी की लीकज पर कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा ने कहा कि इस समस्या के समाधान को लेकर नगर आयुक्त, विधायक मदन कौशिक और महापौर को पहले ही अवगत कराया जा चुका है...