लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- रकेहटी कस्बे के निघासन नगर पंचायत में शामिल होने के बाद रकेहटी ग्राम पंचायत के कार्डधारकों को नगर पंचायत की दुकान से सामग्री मिल रही थी। ग्रामीणों की मांग पर नई दुकान खोलने के लिए कोलापुरवा स्कूल में हुई खुली बैठक में कराई गई वोटिंग में बृजेश को पांच सौ लोगों ने समर्थन दिया। दूसरे नंबर पर रहे राजकिशोर को 430, तीसरे नंबर पर रामनरेश को 371 और प्रियांशी को महज 97 वोट मिले। काफी गहमागहमी के बीच हुई बैठक में पुलिसकर्मियों के अलावा एडीओ अनुज अवस्थी और रामकुमार, ग्राम प्रधान राजकुमारी, वीडीओ पवन द्विवेदी, प्रभात वर्मा, संजय तथा कौशल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...