नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- 'दे दे प्यार दे 2' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अजय देवगन के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है। दरअसल, रकुल, अजय के साथ दो फिल्में कर चुकी हैं और दोनों फिल्मों में उन्होंने अजय की लवर का रोल प्ले किया है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह और अजय देवगन दोस्त हैं? इस पर एक्ट्रेस ने साफ कहा कि वह और अजय देवगन कभी दोस्त नहीं बन सकते। उन्होंने इसका कारण भी बताया। 'वह बहुत सीनियर एक्टर हैं' रकुल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम दोस्त नहीं हैं। मुझे लगता है कि बॉन्ड बहुत... रिस्पेक्ट वाला है। मेरे लिए, वह अभी भी द अजय देवगन हैं, है न? आप जानते हैं, वह बहुत सीनियर एक्टर हैं और एक कमाल के इंसान हैं।" 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरे लिए वहां हमेशा 'सर' वाली बात रहेगी। समझ...