नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह दमदार एक्ट्रेस होने के साथ फैशन क्वीन भी हैं। रकुल के स्टाइलिश लुक्स हर किसी को पसंद आते हैं। रकुल वेस्टर्न के अलावा साड़ी लवर भी हैं। उनके ब्लाउज डिजाइंस सुंदर और मॉडर्न स्टाइल में होते हैं। साड़ी पर खूबसूरत दिखने के लिए रकुल के ब्लाउज डिजाइन महिलाएं सिलवा सकती हैं। चलिए आपको कुछ खास लुक्स दिखाते हैं।शिमर राउंड नेक शिमर ब्राउन साड़ी के साथ रकुल ने राउंड नेक नेट ब्लाउज कैरी किया है। एल्बो लेंथ तक स्लीव्स वाला ये ब्लाउज डिजाइन किसी भी नेट साड़ी पर अच्छा लगेगा। आप इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं।ब्रालेट स्टाइल हॉट दिखने के लिए आप प्लेन साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल वाला ब्लाउज सिलवाएं। इस तरह का ब्लाउज आपकी प्लेन साड़ी को भी अट्रैक्टिव बना देगा। रकुल इसमें हॉट दिख रही हैं।डीप नेक लहंगे के साथ र...