सहरसा, मई 1 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रकिया पंचायत के पिपरा टोला में शिव गुरु नर्मदेश्वर मंदिर निर्माण कर भक्तिमय माहौल में शिवलिंग की स्थापना की गई। देवघर से आये पंडित अमरनाथ खाबड़े, भोला खागड़े एवं पारसनाथ खागड़े ने यजमान राजीव कुमार सिंह कन्हैया एवं संजूला सिंह के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण कर शिवलिंग की स्थापना की। नव निर्मित मंदिर में शिवलिंग के साथ पार्वती, नन्दी, ब्रम्हा, विष्णु, महेश, कार्तिक एवं गणेश की भी मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर 24 घंटे अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है। शिवलिंग स्थापना के दौरान हर हर महादेव सहित अन्य गगनचुंबी नारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था। शिवलिंग स्थापना के बाद लोगों ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बिका सिंह, निर्मला देवी, संजूला सिंह, कविता सिंह, सालेजा सिंह, उषा देवी, ...