सहरसा, मई 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल रेलखंड के रकिया गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चायें हो रही है। बिहरा थाना पुलिस ने बताया कि लाश की पहचान के लिये प्रयास की जा रही है। ट्रेन से मौत की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...