लखनऊ, मई 20 -- रकाबगंज में पूजन सामग्री की एक दुकान में सोमवार रात आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर चौक फायर स्टेशन से पहुंची एक दमकल ने एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। एफएसओ चौक पुष्पेन्द्र यादव के मुताबिक रात 10 बजे रकाबगंज सब्जी मंडी स्थित गुलजार ट्रेडर पूजन सामग्री की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो बेसमेंट में बनी दुकान से लपटें व धुआं निकल रहा था। एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...