लखनऊ, दिसम्बर 3 -- शहर के कुंडरी रकाबगंज में पानी की पाइपलाइन फट गई। इससे बड़ी संख्या में मकानों में पानी की सप्लाई ठप हो गई, वहीं हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। कुन्डरी रकाबगंज स्थित शीतला प्रसाद रोड पर जलकल विभाग की नई पाइपलाइन बिछा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान जेसीबी ने पांच इंच पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी रिस गया। साथ ही आसपास स्थित बड़ी संख्या में घरों तक पानी नहीं पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...