लखनऊ, जुलाई 10 -- रकाबगंज में घर की छत पर कटिया लगाकर आरओ प्लांट चल रहा था। लेसा टीम ने गुरुवार को जब परिसर पर छापा मारा तो सात किलोवाट कॉमर्शियल बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा छह अन्य लोग भी बिजली चोरी में पकड़े गये। वहीं अहिबरनपुर में 09 घरों में 36 किलोवाट लोड बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। लेसा ने गुरुवार को अमीनाबाद में चेकिंग अभियान चलाया। सुबह करीब छह बजे एसडीओ पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में टीम रकाबगंज के सुभाषनगर की एक बहुमंजिला इमारत में छापा मारा। इस दौरा परिसर में बिजली के पोल से अवैध केबल डालकर बिल्डिंग की छत पर आरओ प्लांट चलाया जा रहा था। बिजलीकर्मी जांच पड़ताल करने लगे तो भवन मालिक शकील अहमद भड़क गया और हंगामा करने लगा, लेकिन सात किलोवाट कॉमर्शियल बि...