गोरखपुर, जून 7 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-देवरिया जिले को जोड़ने वाले रकहट-एकौना पुल से शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे एकौना की रहने वाली एक युवती ने राप्ती नदी में छंलाग लगा दी। कूदने से पहले जब वह पुल पर अपना चप्पल निकाल रही थी तब ग्रामीणों ने शोर मचाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रुकी नहीं। रकहट निवासी कुछ ग्रामीण बंधे पर पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे युवती को कूदता देख शोर मचाए। शोरगुल की वजह से थोड़ी ही देर में पुल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच युवती के पिता शिव प्रसाद यादव सूचना पाकर साइकिल से पहुंचे और बताया की मेरी बेटी प्रियांशू यादव (18) गांव के एक विद्यालय में पढ़ाती थी रात में देर तक मोबाइल पर बात करने को लेकर उसे समझाया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पर दी। एकौना पुलिस मौके पर पह...