जहानाबाद, फरवरी 17 -- डायल 112 की पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के रकसिया गांव में शादी की बात को लेकर हुए विवाद और मारपीट की घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव निवासी शैलेश पासवान, उसकी पत्नी रूबी देवी एवं नागेंद्र पासवान की पत्नी आशा देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस घटना स्तर पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद लाया गया। घटना के संबंध में घायल शैलेश पासवान ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी रकसिया गांव निवासी तपेश्वर पासवान उर्फ तपसी पासवान के बेटे के साथ तय किया था। जिसमें लड़के के पिता को दहेज के रूप में ड...