कार्यालय संवाददाता, जनवरी 10 -- गया जी जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आ रहे हैं। मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सतेंद्र कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद से डॉक्टर और उनका परिवार दहशत और भय के साये में है। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि 27 दिसंबर को उनके मोबाइल पर लगातार एक अज्ञात नंबर से कॉल आ रहा था। जब उन्होंने वापस कॉल किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने सीधे तौर पर एक करोड़ रुपये रंगदारी देने की मांग की और कहा कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो अंजाम बेहद खतरनाक होगा। अपराधी की धमकी इतनी गंभीर थी कि डॉक्टर तुरंत सहम गए। उसी नबंर से फिर 30 दिसंबर को कॉल कर रुपए की मांग की...