नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा एसटीएफ की गिरफ्त में आएा धोखाधड़ी के आरोपियों की अखबार में फोटो देखकर पहचान करने के बाद एक पीड़ित ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। इस गिरोह ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पीड़ित से 49 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। नोएडा के सेक्टर-120 निवासी जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी छह जून को अलग-अलग मोबाइल नंबर से दीपक कुमार, पवन कुमार और धीरज मिश्र से बात हुई। उन्होंने अपने एक परिचित के माध्यम से आरोपियों से बातचीत की। इसके बाद पीड़ित को ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने पर कैश में रकम दोगुनी देने का झांसा दिया गया। पीड़ित को झांसे में लेकर 49 लाख 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। पीड़ित को आरोपियों ने दो करोड़ रुपये कैश दिखाया, लेकिन रुपये नहीं दिए। आरोपियों ने झांसा दिया कि क...